IAF Kargil courier : भारतयी वायुसेना ने बर्फबारी के बीच फंसे 700 यात्रियों को किया एयरलिफ्ट...
IAF Airlifts 700 Passangers : भारतीय वायुसेना ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच फंसे हुए 700 से अधिक यात्रियों को एयरलिफ्ट किया.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में फंसे 700 यात्रियों को वायुसेना की मदद मिल गई है. दरअसल, भारतीय वायु सेना (IAF) ने शनिवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख दोनों केंद्र शासित प्रदेशों के बीच फंसे हुए 700 से अधिक यात्रियों को एयरलिफ्ट किया.
वायुसेना के अधिकारी ने बताया कि IL-76 की दो उड़ानों में कुल 514 यात्रियों को जम्मू से लेह पहुंचाया गया. जबकि दूसरी उड़ान में 223 लोगों को श्रीनगर से लेह भेजा गया.
बता दें कि वायुसेना ने इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के बीच अब तक कुल 1,251 लोगों को एयरलिफ्ट किया गया.
इससे पहले भी भारतीय वायुसेना ने बीते सोमवार को, अपने AN-32 विमान ( जिसे कारगिल कूरियर भी कहा जाता है ) से जम्मू-कश्मीर से कारगिल के बीच कुल 331 यात्रियों को एयरलिफ्ट किया गया था.
गौरतलब है कि भारी बर्फबारी के कारण 434 किलोमीटर लंबे श्रीनगर-लेह नेशनल हाईवे के बंद होने के बाद, 22 जनवरी को भारतीय वायुसेना द्वारा कारगिल कूरियर लॉन्च किया गया था.
आपको बता दें, कारगिल कूरियर सेवा फंसे हुए यात्रियों की सुविधा के लिए, सप्ताह में तीन दिन जम्मू और श्रीनगर के बीच तथा सप्ताह में दो बार श्रीनगर और कारगिल के बीच उड़ान भरती है.
ऐसे में, दोनों ही राज्यों में फंसे हुए यात्रियों ने उनकी आवाजाही को सुविधाजनक बनाने के लिए, भारतीय वायुसेना और सभी अधिकारियों का शुक्रिया अदा किया.