BJP Candidates Announcement : BJP ने लद्दाख में लोकसभा सीट के लिए फाइनल किए 3 उम्मीदवारों के नाम !
Loksabha Elections 2024 : लद्दाख में लोकसभा सीट के लिए तय किए उम्मीदवारों के नाम. बीजेपी ने 3 उम्मीदवारों के नाम किए फाइनल.
Latest Photos


Ladakh : लद्दाख यूटी की इकलौती लोकसभा सीट के लिए बीजेपी प्रदेश कमेटी ने उम्मीदवारों की लिस्ट फाइनल कर ली है. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और जनरल सेक्रेटरी की अध्यक्षता में हुई बैठक में लोकसभा उम्मीदवार के तौर पर तीन नाम तय किए गए.
फाइन किए गए उम्मीदवारो में मौजूदा सांसद जामयांग, सेरिंग नामग्याल, हिल डेवलपमेंट काउंसिल लेह के चीफ एक्जीक्यूटिव ऑफिसर एडवोकेट ताशी ग्यालसन और चा हल्के से काउंसलर स्टैजिन लाकपा का नाम शामिल है.
वहीं, प्रदेश अध्यक्ष फुंटसोक स्टैनजिन ने बताया कि उम्मीदवारों की लिस्ट आला कमान को भेज दी गई है. इनमें से किसी एक को लोकसभा इलेक्शन में पार्टी का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. माना जा रहा है कि हल्के में सेरिंग नामग्याल की कम होती लोकप्रियता के मद्देनजर तीन उम्मीदवारों का नाम भेजा गया है. हालांकि, लोगों के मुताबिक ताशी ग्यालसन को इस सीट पर मजबूत दावेदार माना जा रहा है.