Mashroom Crop in Udhampur: एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के जानिब से ऊधमपुर में ट्रेनिंग कैम्प...

Agriculture Training Program: एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के जानिब ट्रेनिंग कैम्प. मशरुम प्रोडक्शन की दी गई ट्रेनिंग. ख्वातीन को खुदमुख्तार बनाना कैम्प का मक़सद.

Mashroom Crop in Udhampur: एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के जानिब से ऊधमपुर में ट्रेनिंग कैम्प...
Stop

Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के जानिब से सोमवार को ख्वातीन के लिए एक ट्रेनिंग कैम्प लगाया गया. जिसमें ख्वातीन को मशरुम प्रोडक्शन की ट्रेनिंग दी गई ताकि वो मशरुम की खेती कर अपनी रोज़ी रोटी चला सके. 

वहीं, कुछ किसान ख्वातीन के लिए महकमे के ज़रिए सोलर ड्रायर पैकिंग मशीन और दीगर सामान सबसिडी पर दिए गए ताकि ये ख्वतीन मशरुम को ड्राई कर के बेच सकें. ऐसे में ख्वातीन यानि महिला किसानों ने सरकार का शुक्रिया भी अदा किया.

जम्मू-कश्मीर के ऊधमपुर में एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट के जानिब ख्वातीन के लिए एक ट्रेनिंग कैम्प लगाया गया. जिसमें ख्वातीन को मशरुम प्रोडक्शन की ट्रेनिंग दी गई ताकि वो मशरुम की खेती कर अपनी रोज़ी रोटी चला सके. 

वहीं, कुछ किसान ख्वातीन के लिए महकमे के ज़रिए सोलर ड्रायर पैकिंग मशीन और दीगर सामान सबसिडी पर दिए गए ताकि ये ख्वतीन मशरुम को ड्राई कर के बेच सकें. ऐसे में ख्वातीन यानि महिला किसानों ने सरकार का शुक्रिया भी अदा किया.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io