World's Most Expensive Melon: हे राम... TATA Safari से भी महंगा है ये खरबूजा, कैसे खातें हैं लोग???

Yubari King Kharbuja: दुनिया में ऐसा भी खरबूजा है जिसकी कीमत में आप एक टाटा सफारी खरीद सकते हैं. अपने अनोखे स्वाद और बेजोड़ मिठास के लिए दुनिया भर में है मशहूर...

World's Most Expensive Melon: हे राम... TATA Safari से भी महंगा है ये खरबूजा, कैसे खातें हैं लोग???
Stop

Yubari King Melon: आमतौर पर लोग फल इसलिए खाते हैं कि ताकि उससे उनकी सेहत को फायदा होगा लेकिन स्वाद के शौकीन लोग कई बार इन फलों को शौक और शान के लिए भी खाते हैं. इसी शान-ओ-शौकत की वजह से बहुत से फलों की कीमत आसमान छूने लगती हैं. अपने अनोखे स्वाद और फायदों के लिए मशहूर खरबूजे को लोग बड़े ही चाव से खाते हैं. वैसे तो मार्केट में मिलने वाला खरबूजा लगभग 100 रुपये किलो तक मिल जाता है. लेकिन दुनिया में इसी खरबूजे की एक ऐसी किस्म है जिसकी कीमत सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे. इस खरबूजे के की कीमत जानकर आपको हैरानी होगी कि, ये हजार दो हजार रुपये में न मिलकर, लाखों रूपये देकर खरीदा  जाता है. इसकी कीमत इतनी है कि आप आराम से एक TATA Safari या  Mahindra Thar खरीद सकते हैं. 

भारत में मिलने वाले खरबूजे की कीमत

खरबूजों की डिमांड हमेशा हमेशा ही बनी रहती है. अप्रैल से मई में अपनी फसल के दौरान तो खरबूजे के कीमत 50 से 60 रुपये प्रति किलो रहत है. लेकिन सीजन खत्म होने के बाद इसकी कीमतों में बड़ा बदलाव देखने को मिलता है. लेकिन आज हम खरबूजे की जिस किस्म के बारे में बात करने जा रहे हैं वों है दुनिया के सबसे कीमती खरबूजों में से एक. 

दुनिया का सबसे महंगा खरबूजा

आपको बता दें कि दुनिया का सबसे महंगा खरबूजा, स्पेशल तौर पर केवल और केवल जापान में ही उगाया या पाया जाता है. इस खरबूजे का नाम है 'युबारी किंग' (Yubari King). बहुत से लोग इसे दुनिया का सबसे कीमती फल भी बताते हैं. इसकी खेती जापान (Japan) के होक्काइडो आइलैंड (Hokkaido Island) पर मौजूद एक शहर में की जाती है. इस शहर का नाम युबरी (Yubari) है. इस मशहूर खरबूजे का नाम भी इसी शहर के नाम पर रखा गया है.

20 लाख में हुई थी नीलामी

अपने बेजोड़ स्वाद और शानदार मिठास के लिए मशहूर युबारी किंग खरबूजे को न केवल बेचा जाता है बल्कि लोग इसकी नीलामी भी करते हैं. आपको बता दें कि साल 2022 में, एक व्यक्ति ने एक युबरी किंग की नीलामी के दौरान इसकी कीमत 20 लाख रुपये तक लगा दी थी, बाद में इसे 18 लाख रुपये में बेचा गया. इतनी कीमत में आप इंडियन मार्केट में एक TATA Safari खरीद सकते हैं. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io