Apple Production in Kashmir: इस साल सेब की पैदावार होगी कम, मौसम की मार से 50 फीसदी गिरावट, किसान परेशान...

Apple Production in J&K: कश्मीर घाटी में पैदा होने वाले सेब की पैदावार में गिरावट देखने को मिली है. मौसम की मार झेल रही फसल का उत्पादन लगभग 50 फीसदी तक कम हुआ है.

Apple Production in Kashmir: इस साल सेब की पैदावार होगी कम, मौसम की मार से 50 फीसदी गिरावट, किसान परेशान...
Stop

Jammu and Kashmir: कश्मीर के सेब इस बार मौसम की मार झेल रहे हैं. अत्याधिक बारिश ने सेब की पैदावार को बुरी तरह प्रभावित किया है. मशहूर कश्मीर सेब की पैदावार में 50 फीसदी तक गिरावट देखने को मिली है. 

सेब कश्मीर की अर्थव्यवस्था की रीढ़

आपको बता दें कि कश्मीर में पैदा होने वाला सेब ही जम्मू-कश्मीर के कुल कारोबार और इसकी अर्थव्यवस्था की रीढ़ का काम करता है. यानि कश्मीर के लिए सेब काफी अहम है. ऐसे में सेब की फसल में आई गिरवाट ने यहां के बागवानों यानि सेब किसानों की समस्याओं को बढ़ा दिया है.

अनियमित बारिश ने काम किया खराब 

बताया जा रहा है कि, इस साल बारिश के लंबा काल चक्र और असमय वर्षण से सेब के फूल उत्पादन को प्रभावित किया. बाद में सितंबर के महीने में अत्याधिक तापमान ने फल को भी प्रभावित किया. इसने फलों के आकार और रंगत को बदल कर रख दिया.

बाजार में A-Grade सेब कम

फलों की ऐसी फसल के खरीदार बाजार में बेहद कम मिलते हैं. वहीं, घाटी में पैदा होने वाला एक ग्रेड सेब बाजार में बेहद कम है. इस साल A-Grade के मुकाबले C-Grade और D-Grade सेबों की संख्या अधिक है. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io