Viqar Rasool Wani : कांग्रेस के पूर्वाध्यक्ष विक़ार रसूल वानी की मुश्किलें बढ़ीं, MP-MLA कोर्ट ने सुनाई सज़ा...
MP MLA Court : MP-MLA कोर्ट ने इस केस में तकरीबन 12 साल के बाद सज़ा सुनाई है. विक़ार रसूल वानी को सज़ा के तौर पर 5 महीने की जेल और 1000 जुर्माना देने होंगे. इस मामले में उनके साथ साथ उनके 5 हामियों पर भी केस दर्ज हुआ.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष विक़ार रसूल वानी की मुश्किलें बढ़ चुकी हैं. उन्हे स्पेशल MP-MLA कोर्ट ने 5 महीने जेल की सज़ा सुनाई है. दरअसल ये केस साल 2012 के इलेक्शन के दौरान का है. जब गुलावठी के मीठेपुर गांव के जूनियर हाईस्कूल में बिना पर्मीशन के उन्होने इन्तेखाबी रैली की थी और फिर विरकार रसूल वानी के खिलाफ स्पेशल कोर्ट में मामला दर्ज हुआ था.
अब तकरीबन 12 साल के बाद MP-MLA कोर्ट ने इस केस में सज़ा सुनाई है. सज़ा में उनको 5 महीने की जेल और 1000 जुर्माना देने होंगे. इस मामले में उनके साथ साथ उनके 5 हामियों पर भी केस दर्ज हुआ...