Snowfall in J&K : घाटी में बर्फ़बारी ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक, सड़क से बर्फ़ हटाने का काम जारी...

Jammu Kashmir Snowfall : बर्फबारी के चलते बंद रास्ते को खोलने के लिए बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन (BRO) के 109 RCC ने हज़ीबल जेडगल समेत कई इलाक़े में रास्ते से बर्फ़ हटाने का काम तेज़ी से शुरू कर दिया है. बर्फ़ हटाने के लिए मशीन और लोगों को तैनात किया गया है.

Snowfall in J&K : घाटी में बर्फ़बारी ने रफ्तार पर लगाया ब्रेक, सड़क से बर्फ़ हटाने का काम जारी...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में इन दिनों बर्फबारी शुरू हो चुकी है. घाटी के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ की चादर बिछने लगी है. ऐसे में, बीते शुक्रवार को कुपवाड़ा में भी ज़बरदस्त बर्फ़बारी हुई. जिसके बाद से सड़कों पर बर्फ़ जमा होने से रास्ते बंद होने लगे हैं. 

ऐसे में, बंद रास्ते को खोलने के लिए बार्डर रोड आर्गेनाइजेशन (BRO) के 109 RCC ने हज़ीबल जेडगल समेत कई इलाक़े में रास्ते से बर्फ़ हटाने का काम तेज़ी से शुरू कर दिया है. बर्फ़ हटाने के लिए मशीन और लोगों को तैनात किया गया है. इसको लेकर BRO की टीम ने लोगों को भरोसा दिलाया है कि उन्हें किसी तरह की मुश्किलात का सामना नहीं करना पड़ेगा...

गुलमर्ग में ताज़ा बर्फ़बारी से लोगों में ख़ुशी

वहीं, दूसरी तरफ़ गुलमर्ग में भी ताज़ा बर्फ़बारी हुई है. बर्फ़बारी की वजह से टेंपरेचर में गिरावट दर्ज की जा रही है. स्नोफॉल की वजह से लोगों में ख़ुशी है क्योंकि इलाक़े में टूरिस्ट्स की तादाद में इज़ाफ़ा होगा और इलाक़े के किसानों को भी इस बर्फ़बारी से फ़ायदा होगा...

बांदीपोरा में भी ज़बरदस्त बर्फ़बारी

साथ ही, बांदीपोरा जिले में भी ज़बरदस्त बर्फ़बारी हो रही है. बर्फबारी के चलते बांदीपोरा का नज़ारा काफी शानदार हो गया है. बर्फ़बारी का ये मंज़र सैयाहों को अपनी तरफ़ खींच रहा है...इसके साथ ही इलाक़े को लोगों इस बर्फ़बारी से काफ़ी फ़ायदा भी होगा...ताज़ा बर्फ़बारी से किसानों के साथ सैयाहती शोबे में काम करने वालों को भी फ़ायदा होगा...इससे इलाक़े में सैयाहत को भी फ़ायदा पहुंचेगा...

Latest news

Powered by Tomorrow.io