Vote Counting 2024 : लोकसभा चुनाव की वोट काउंटिंग को लेकर जम्मू कश्मीर में 3 टियर सिक्योरिटी लागू !
Vote Counting Preparation : देशभर में लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती को लेकर सिक्योरिटी सख़्त. वहीं, जम्मू कश्मीर में 3 टियर सिक्योरिटी लागू . जम्मू कश्मीर में कुल 9 काउंटिंग सेंटर. Vote Counting Preparation : देशभर में लोकसभा चुनाव के मतों की गिनती को लेकर सिक्योरिटी सख़्त. वहीं, जम्मू कश्मीर में 3 टियर सिक्योरिटी लागू . जम्मू कश्मीर में कुल 9 काउंटिंग सेंटर.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में मतगणना (Vote Counting) के लिए तमाम इंतेज़मात कर लिए गए हैं. 4 जून को होने वाली वोट काउंटिंग के मद्देनजर जम्मू-कश्मीर के सभी वोटिंग (9) सेंटर्स पर सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है.
इसको लेकर, स्ट्रांग रूम में रखी इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (EVM) और वोटर वेरिफिएबल पेपर ऑडिट ट्रेल्स (VVPAT) के लिए 3 टियर सिक्योरिटी लागू की गई है. ऐसे में, फूलप्रूफ सिक्योरिटी सिस्टम को यक़ीनी बनाने के लिए मतगणना हॉल (Counting Hall) के अंदर और बाहर ज़िला पुलिस, आर्म्ड पुलिस और CRPF के जवान तैनात रहेंगे.
आपको बता दें कि Baramulla, Srinagar, Anantnag, Rajouri, Kathua के साथ साथ Jammu में 2, वहीं कश्मीरी माइग्रेंट्स के वोटों की गिनती के लिए जम्मू, उधमपुर और दिल्ली में भी एक काउंटिंग सेंटर बनाया गया है.