Anti-Encroachment Drive : श्रीनगर नगर निगम ने शहर की सड़कों से अवैध कब्जा करने वालों पर की कार्रवाई !

Srinagar Anti-Encroachment Drive : जम्मू कश्मीर की समर कैपिटल में इन दिनों सड़कों पर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है. जिसके लिए, SMC ने एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव शुरू किया है. जिसकी लोग तारीफ कर रहे हैं...

Anti-Encroachment Drive : श्रीनगर नगर निगम ने शहर की सड़कों से अवैध कब्जा करने वालों पर की कार्रवाई !
Stop

Jammu and Kashmir : राजधानी श्रीनगर में सड़कों पर लोगों के सुचारू आवागमन को सुनिश्चित करने और व्यस्त सड़कों पर भीड़भाड़ कम करने के लिए, श्रीनगर नगर निगम (SMC) ने एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव शुरू की...

नगर निगम के अधिकारियों ने सोमवार को गैरकानूनी स्ट्रीट वेंडिंग और सड़क किनारे कब्जे के खिलाफ अपने इस अभियान में नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है. अधिकारियों ने सड़कों को घेरे हुए दुकानों  के सामानों को भी जब्त किया है. 

निगर निगम (SMC) के अधिकारियों ने लोगों से कहा कि शहर में दुकानदारों की तरफ से किया जा रहा अवैध कब्जा, न केवल पैदल चलने वाले लोगों के लिए समस्या बन रहा है, बल्कि वाहनों के आवागमन में भी बाधा डाल रहा है.

वहीं, श्रीनगर निगर निगम (SMC) के अधिकारी ने बताया, "हमरा मकसद किसी भी दुकानदार की रोजी-रोटी को नुकसान पहुंचाना नहीं है, बल्कि आम जनता को चलने के लिए सड़कों पर पर्याप्त जगह मुहैया कराना है." 

अधिकारी ने बताया कि SMC ने रेहड़ी पटरी पर दुकानदारी करने वाले दुकानदारों के लिए खास वेंडिंग जोन (vending zones) बनाए हैं. हम दुकानदारों से अपील करते हैं कि वे इन वेंडिंग ज़ोन का इस्तेमाल करें... 

वहीं, नगर निगम की ओर से चलाई जा रही इस मुहिम के दौरान, यहां से गुजरने वाले लोगों ने कहा कि सड़कों पर मौजूद फुटपाथ पैदल चलने वाले लोगों के लिए हैं. दुकानदारों के कब्जे के कारण फुटपाथ पर चलना मुश्किल होता है. 

स्थानीय लोगों की SMC की तारीफ

आपको बता दें कि स्थानीय लोगों ने एंटी एन्क्रोचमेंट ड्राइव चला रही श्रीनगर नगर निगम की तारीफ की है. लोगों का कहना है कि "सड़कों पर बेहतर परिवहन और सार्वजनिक आवागमन के लिए एक बेहतरीन पहल है. हमें उम्मीद है कि SMC के अधिकारी इस तरह के कदम लगातार उठाते रहेंगे."

ऐसे में, नगर निगर के अधिकारियों ने भी लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि "श्रीनगर को स्वच्छ, व्यवस्थित और ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इसी तरह के ड्राइव जारी रहेंगे."

Latest news

Powered by Tomorrow.io