Shaikh Nuruddin Noorani Urs : शेख नूरूद्दीन नूरानी का सालाना उर्स तीसरे दिन हुआ समाप्त ...
End of Shaikh Nuruddin Noorani Urs : जुमें की नमाज के बाद जम्मू कश्मीर में अमन और इसकी खुशहाली के लिए खुसूसी दुआएं मांगी गई. इस मौके पर इमाम ने मशहूर सूफी बुजुर्ग की इल्मी, दीनी और समाजी खिदमात पर रौशनी डालते हुए कहा कि शेख उल आलम इंसान दोस्ती के सबसे बड़े अलमबरदार थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : बडगाम के चरार ए शरीफ में तीन दिनों से चल रहे शेख उल आलम शेख नूरूद्दीन नूरानी का सालाना उर्स आज समाप्त हो गया है. शुक्रवार को चूंकी जुमे का दिन था लिहाज़ा जुमे की नमाज में हजारों अकीदतमंद शामिल हुए.
नमाज के बाद जम्मू कश्मीर में अमन और इसकी खुशहाली के लिए खुसूसी दुआएं मांगी गई. इस मौके पर इमाम ने मशहूर सूफी बुजुर्ग की इल्मी, दीनी और समाजी खिदमात पर रौशनी डालते हुए कहा कि शेख उल आलम इंसान दोस्ती के सबसे बड़े अलमबरदार थे.
इस मौके पर उन्होने उर्स के लिए किए गए इंतेजामात पर जिला इंतेजामिया और वक्फ बोर्ड का भी शुक्रिया अदा किया...