Yasin Malik : यासीन मलिक की बीवी मुशाल ने पति को लेकर राहुल गांधी को लिखा खत !
Yasin Malik’s wife write to Rahul Gandhi : ह्यूमन राइट और वीमन एम्पावरमेंट मामले में पाकिस्तानी पीएम की मुशीर रह चुकी मुशाल ने राहुल को लिखे खत में कहा है कि उसके शौहर के खिलाफ मगगढंत मामले दर्ज किया गया है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर लिबरेशन फ्रंट के चीफ और दहशतगर्द यासीन मलिक की बीवी मुशाल मलिक ने कांग्रेस लीडर राहुल गांधी को खत लिखकर अपने शौहर का मामला पार्लियामेंट में उठाने की अपील की है.
बता दें कि मुशाल का यह लेटर एक पाकिस्तानी पत्रकार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर जारी किया है. लेकिन हम यह साफ कर दें कि केसर टीवी इस लेटर की ऑथंटिसिटी की पुष्टि नहीं करता. मुशाल ने अपने खत में दावा किया है कि यासीन मलिक जम्मू कश्मीर में अमन कायम करने में अहम किरदार अदा कर सकता है.
ह्यूमन राइट और वीमन एम्पावरमेंट मामले में पाकिस्तानी पीएम की मुशीर रह चुकी मुशाल ने राहुल को लिखे खत में कहा है कि उसके शौहर के खिलाफ मगगढंत मामले दर्ज किया गया है.
Media Talk by Mushaal Hussein Mullick. #Kashmir #YaeenMalik pic.twitter.com/CMwqDUtJJW
— Meenu (@KashirDastaan) November 5, 2024
बता दें कि 2022 में निचली अदालत ने यासीन मलिक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. 2017 में राजद्रोह के एक मामले में NIA ने यासीन मलिक समेत कई और लोगों के खिलाफ चार्जशीट दायर कर उसे सजा ए मौत देने की मांग की है.
मुशाल का कहना है कि यासीन मलिक ने हथियार छोड़ कर अद्म तशद्दुद की राह पर चलने का फैसला किया, लिहाजा आप से अपील करती हूं कि अखलाकी वसूलों और अपने सियासी असर रसूख का इस्तेमाल करते हुए यासीन मलिक के केस पर चर्चा शुरू करें. यह पहल हकीकी अमन कायम करने का जरिया बन सकता है. कांग्रेस की तरफ से इस खत पर अभी तक कोई रद्देअमल जाहिर नहीं किया गया है.