Srinagar Attack : आतंकी हमले में मारी गईं आबिदा के घर पहुंची सकीना इटू !
Sakeena Itoo : सकीना इटू ने आबिदा लोन की मौत पर अफ़सोस का इज़हार किया और परिवार को हर मुमकिन मदद मुहैया करने का यक़ीन दिलाया. इसके साथ ही सकीना इटू ने मुतास्सिर खानदान को सरकार की ओर से माली मदद के तौर पर आबिदा लोन के पति को 2.5 लाख का चेक सौंपा और उनके बच्चों के लिए 2.5 लाख का FDR भी परिवार को सौंपा.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की हेल्थ एंड हायर एजुकेशन मिनिस्टर सकीना इटू गुरुवार को श्रीनगर दहशतगर्दाना हमले में मारी गईं बांदीपोरा की रहने वाली आबिदा लोन के घर पहुंची. जहां उन्होंने, पीड़ित परिवार के प्रति संवेदनाओं का इज़हार किया.
सकीना इटू ने आबिदा लोन की मौत पर अफ़सोस का इज़हार किया और परिवार को हर मुमकिन मदद मुहैया करने का यक़ीन दिलाया. इसके साथ ही सकीना इटू ने मुतास्सिर खानदान को सरकार की ओर से माली मदद के तौर पर आबिदा लोन के पति को 2.5 लाख का चेक सौंपा और उनके बच्चों के लिए 2.5 लाख का FDR भी परिवार को सौंपा.
इस मौक़े पर सोनावरी के MLA हिलाल अक़बर लोन, बांदीपोरा के डिप्टी कमिश्नर मंज़ूर अहमद क़ादरी और अन्य सीनियर अधिकारी मौजूद रहे. सभी ने मरहूम की मुग़फ़िरत की दुआएं मांगी...