Mehbooba Mufti : बांग्लादेश में फंसे कश्मीरी छात्रों के लिए महबूबा मुफ्ती ने सरकार से की ये अपील...
Mehbooba Mufti on Bangladesh Issue : पीडीपी प्रमुख ने X पर पोस्ट कर लिखा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस मामले में फौरी मुदाखिलत करते हुए जम्मू कश्मीर के छात्रों की सेफ्टी को यकीनी बनाना चाहिए.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने भारत सरकार से बांग्लादेश में फंसे जम्मू कश्मीर के छात्रों को बहिफाजत मुल्क वापस लाने की अपील की है.
दरअसल, पीडीपी प्रमुख ने X पर पोस्ट कर लिखा कि विदेश मंत्री एस जयशंकर को इस मामले में फौरी मुदाखिलत करते हुए जम्मू कश्मीर के छात्रों की सेफ्टी को यकीनी बनाना चाहिए.
As protests & turmoil grip Bangladesh I urge @DrSJaishankar to urgently intervene & ensure safety of thousands of Kashmiri students in Bangladesh. Internet services being suspended has only added to the distress of their parents. Immediate steps must be taken to bring them back…
— Mehbooba Mufti (@MehboobaMufti) July 19, 2024
आपको बता दें कि बांग्लादेश में तशद्दुद से हालात बेकाबू हो चुके हैं. खूनी झड़प में अब तक 32 लोगों की मौत हो चुकी है. मोबाइल इंटरनेट सर्विस बंद कर दी गई है. ढाका में भारतीय सिफारतखाने ने एडवाइजरी कर गैरमुकीम शहरियों को घर से बाहर न निकलने की सलाह दी है.
गौरतलब है कि बांग्लादेश के नौजवान साल 1971 की जंग में लड़ने वाले फौजियों के बच्चों के लिए सरकारी नौकरियों में रिजर्वेशन खत्म करने की मांग कर रहे हैं.