Lok Sabha Elections : चुनावी तैयारियों को लेकर श्रीनगर मे PDP की मीटिंग, क्या बोले- वहीद उर रहमान ?
PDP Meeting Srinagar : पीडीपी की ओर से चुनाव को लेकर मीटिंग. मीटिंग में सीनियर लीडरान रहे मौजूद. पीडीपी उम्मीदवार ने लोगों से किया खिताब. पीडीपी के हक में वोट की अपील.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर के अलूची बाग में पीडीपी की ओर से लोकसभा चनाव को लेकर मीटिंग का आयोजन किया गया. मीटिंग के दौरान, वहीद पर्रा ने यहां मौजूद लोगों से भी मुलाकात की.
लोगों से संबोधन के दौरान उन्होंने ज़ोर दिया कि हमें उनको हराना है, जिन्होंने देश के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर में भी अफरातफरी पैदा की है. साथ ही पीडीपी के हक में वोट की भी अपील की.
वहीं, मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि हम जम्मू-कश्मीर के नौजवानों के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. ताकि आने वाले वक्त मे जम्मू कश्मीर के नौजवानों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े..