CM Oath Ceremony : उमर अब्दुल्ला और उनकी कैबिनेट में 9 मंत्री लेंगे शपथ !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : सूत्रों की माने तो कांग्रेस को एक मंत्री पद मिल सकता है हांलाकि कांग्रेस ने दो मंत्री पद मांगे थे. नेशनल कांन्फ्रेंस के सुत्रों के हवाले से मंत्री पद की रेस में सकीना इटू, अब्दुल रहीम राथर, हसनैन मसूदी, सैफील्लाह मीर, सुरिंदर चौधरी और जावेद राणा के नाम पर मंथन हो रहा है.

CM Oath Ceremony : उमर अब्दुल्ला और उनकी कैबिनेट में 9 मंत्री लेंगे शपथ !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की सियासत के सबसे मुख्य किरदार को लेकर सबकी अटकलें उमर अब्दुल्ला के सीएम पद की शपथ लेने के साथ ही शांत होने जा रही हैं. एल जी मनोज सिन्हा के बुलावे पर श्रीनगर स्थित SKICC में उमर जम्मू कश्मीर के 14वें CM के तौर पर शपथ लेंगे. ऐसे में उनके मंत्रीमण्डल की रूपरेखा क्या होगी. इस पर बहस बहुत जरूरी हैं. दरसल मुख्यमंत्री को लेकर नौ और मंत्री शपथ लेंगे. 

ऐसे में सूत्रों की माने तो कांग्रेस को एक मंत्री पद मिल सकता है हांलाकि कांग्रेस ने दो मंत्री पद मांगे थे. नेशनल कांन्फ्रेंस के सुत्रों के हवाले से मंत्री पद की रेस में सकीना इटू, अब्दुल रहीम राथर, हसनैन मसूदी, सैफील्लाह मीर, सुरिंदर चौधरी और जावेद राणा के नाम पर मंथन हो रहा है. 

इसके साथ ही अली मोहम्मद सागर या उनके बेटे सलमान सागर भी मंत्री बन सकते हैं. स्पीकर के रूप में मुबारक गुल, जावेद डार व सैफुल्लाह मीर के नामों पर विचार चल रहा है. बिजबिहाड़ा सीट से पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती की बेटी इल्तिजा मुफ्ती को हराने वाले बशीर अहमद शाह वीरी को उनकी जीत का तोहफा मंत्री पद के रूप में मिल सकता है. 

वहीं, कोकरनाग से जीते जफर अली खटाना को भी मंत्री पद का तोहफा मिल सकता है. कांग्रेस खेमे की तरफ से हामिद कर्रा और गुलाम अहमद मीर के नाम आगे बढ़ाये गए हैं. जम्मू डिवीजन से भले ही नेका को वोट कम मिले हो लेकिन संतुलन बनाए रखने के लिए जम्मू डिवीजन से भी किसी को मंत्री पद दिया जा सकता है. 

बहरहाल शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियां पूरे जोर शोर के साथ चल रही है. और तय वक्त से प्रोग्राम शुरू भी हो जाएगा. ऐसे में जम्मू कश्मीर की नई सरकार अवाम के उम्मीदों पर कितनी खरी उतरेगी ये देखने लायक होगा... 

Latest news

Powered by Tomorrow.io