J&K Assembly Election: विधानसभा चुनाव को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने बुलाई वर्किंग कमेटी की बैठक !
National Conference Meeting : पार्टी हेडक्वार्टर की मीटिंग में NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत अन्य सीनियर लीडरान शामिल हुए . मीटिंग में विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही पार्टी के तंजीमी ढांचे और ग्राउंड लेवल पर पार्टी का बेस मजबूत करने पर चर्चा हुई.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में असेंबली इलेक्शन को लेकर सियासी पार्टियों ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी कड़ी में, नेशनल कॉन्फ्रेंस वर्किंग कमेटी ने श्रीनगर में दो दिवसीय मीटिंग का आयोजन किया.
बता दें कि पार्टी हेडक्वार्टर की मीटिंग में NC प्रमुख फारूक अब्दुल्ला और उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला समेत अन्य सीनियर लीडरान शामिल हुए . मीटिंग में विधानसभा चुनाव की रणनीति के साथ ही पार्टी के तंजीमी ढांचे और ग्राउंड लेवल पर पार्टी का बेस मजबूत करने पर चर्चा हुई.
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में पार्टी को बारामूला लोकसभा सीट पर हार का सामना करना पड़ा था. जबकि जम्मू में पार्टी ने कांग्रेस का समर्थन किया था. हालांकि, पार्टी की तरफ से इस बात का इशारा दिया जा चुका है कि NC असेंबली इलेक्शन अकेले लड़ेगी.
ऐसे में पार्टी के आगे की राह मुश्किल है. लेकिन वो अपनी हर कमी को बदस्तूर दूर करने के लिए मंथन में जुटी हुई है. पार्टी नेताओं का कहना है कि पार्टी की कोशिश लोगों से ज्यादा से ज्यादा तादाद में जुड़ाना और लोगों की शिकायतों का समाधान करना है. इसके साथ ही उन्हें एनसी के स्पोर्ट में वोट के तौर पर साधना भी है. इसको लेकर मिटिंग के दौरान सभी कार्यकर्ताओं को हिदायत भी दी गई.