Aga Syed Ruhullah : NC सांसद आगा रूहुल्लाह बोले- अनुच्छेद 370 की बहाली घाटी के हित में पहला कदम !

JK National Conference : नवा-ए-सुबहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेहदी ने कहा कि चूंकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह कश्मीर का समाधान चाहती है, लेकिन वह ऐसा बयान देकर भाग नहीं सकती क्योंकि उसके पास उचित रोडमैप नहीं है. उन्होंने कहा, "NC के पास इस संबंध में बेहतर रोडमैप है और वह यहां स्वायत्तता की उचित बहाली चाहती है."

Aga Syed Ruhullah : NC सांसद आगा रूहुल्लाह बोले- अनुच्छेद 370 की बहाली घाटी के हित में पहला कदम !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में श्रीनगर सीट से नेशनल कॉन्फ्रेंस के सासंद आगा रूहुल्लाह मेहदी ने शनिवार को कहा कि आर्टिकल 370 की बहाली कोई अंत नहीं है, बल्कि स्वायत्तता की बहाली के पार्टी के वादे की दिशा में पहला कदम है.

गौरतलब है कि नवा-ए-सुबहा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए मेहदी ने कहा कि चूंकि पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) ने यह स्पष्ट कर दिया है कि वह कश्मीर का समाधान चाहती है, लेकिन वह ऐसा बयान देकर भाग नहीं सकती क्योंकि उसके पास उचित रोडमैप नहीं है. उन्होंने कहा, "NC के पास इस संबंध में बेहतर रोडमैप है और वह यहां स्वायत्तता की उचित बहाली चाहती है."

इसके अलावा, मेहदी ने आगे कहा कि कश्मीर एक अनसुलझा मुद्दा है और इसे भारत और पाकिस्तान के बीच उचित बातचीत के जरिए हल करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, "जम्मू-कश्मीर के लोगों का मानना ​​है कि यहां की स्थिति को स्थायी रूप से सुलझाने के लिए उचित बातचीत की जरूरत है।" उन्होंने सेवा चयन बोर्ड (SSB) से अभ्यर्थियों को आवंटित केंद्रों की समीक्षा करने की अपील करते हुए कहा कि परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को उनके आवास के नजदीक केंद्र मिलना चाहिए ताकि उन्हें तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल सके. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io