CM Face Omar Abdullah : उमर अब्दुल्ला होंगे JK के सीएम ! 3 दिन बाद से सकते हैं पद की शपथ...

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : जम्मू-कश्मीर में बहुमत मिलने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने CM पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम होंगे.

CM Face Omar Abdullah : उमर अब्दुल्ला होंगे JK के सीएम ! 3 दिन बाद से सकते हैं पद की शपथ...
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर असेंबली इंतेख़ाबात के नतीजे हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव में नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की है. वहीं, बीजेपी दूसरे नंबर पर रही. 

नेशनल कॉन्फ्रेंस ने सबसे ज्यादा 42 सीटें जीती. तो उसकी समर्थक पार्टी कांग्रेस को 6 सीट मिली. बीजेपी ने 29 सीटों पर जीत दर्ज की. इसके अलावा, महबूबा मुफ्ती की पार्टी PDP को सिर्फ़ 3 सीटें मिली हैं.

वहीं, जम्मू-कश्मीर में बहुमत मिलने के बाद नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार बनने जा रही है. इस बीच जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला ने CM पद को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि उमर अब्दुल्ला जम्मू-कश्मीर के अगले सीएम होंगे. 

बता दें कि नेशनल कॉन्फ्रेंस - कांग्रेस गठबंधन उमर अब्दुल्ला को सीएम बनाए जाने के फैसले पर राजी हो जाता है. तो वे तीन दिन बाद CM पद की शपथ ले सकते हैं. 

एनसी की जीत पर लोगों को शुक्रिया अदा करते हुए, फ़ारूक़ अब्दुल्ला ने कहा कि हमारी जीत इस बात का सबूत है, जम्मू-कश्मीर के लोग अनुच्छेद 370 को हटाने की विरोध में थे. उन्होंने कहा कि NC की सरकार जम्मू-कश्मीर का स्टेटहुड वापस लाने के लिए काम करेगी.
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io