Amarnath Yatra 2024 : बीते तीन दिनों में 51 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन !

Fourth Day of Amarnath Yatra : अमरनाथ यात्रा का आज चौथा दिन. तीसरे दिन 23 हज़ार से ज़्यादा भक्तों ने किए दर्शन. अब तक 51 हज़ार 981 श्रद्धालुओं ने किए दर्शन. कड़ी सुरक्षा के बीच पहुंच रहे बाबा बर्फानी के भक्त. चप्पे चप्पे पर सिक्योरिटी फोर्सेज़ की तैनाती.

Amarnath Yatra 2024 : बीते तीन दिनों में 51 हज़ार से ज्यादा श्रद्धालुओं ने किए बाबा बर्फानी के दर्शन !
Stop

Jammu and Kashmir : बाबा बर्फ़ानी के दरबार में श्रद्धालुओं का तांता लगा हुआ है. अमरनाथ यात्रा को शुरू हुए सिर्फ तीन ही दिन बीते हैं और दर्शन करने वालों का आंकड़ा पचास हज़ार को पार कर चुका है. 

गौरतलब है कि अमरनाथ यात्रा के तीसरे दिन, 23 हज़ार 437 भक्तों ने भोलेनाथ के दरबार में माथा टेका और बाबा के दर्शन किए. तीसरे दिन के ये आंकड़े मिला कर कुल तीन दोनों में बाबा बर्फानी के दरबार में कुल 51 हज़ार 981 श्रद्धालुओं ने दर्शन किए हैं. 

बात करें श्रद्धालुओं को मिलने वाली सुविधाओं की तो इस बार अमरनाथ यात्रा को आसान बनाने के लिए जम्मू कश्मीर प्रशासन ने काफी काम किए हैं. चढ़ाई की सड़के काफ़ी चौड़ी कर दी गई हैं. सूत्रों के मुताबिक, जहां दो लोगों का रास्ता था वहाँ 10 लोग एक साथ चल पाते हैं. 

इसके इलावा रहने, खाने-पीने और टॉयलेट का भी काफ़ी अच्छा इंतज़ाम किया गया है. यही वजह है कि हर दिन 20-24 हज़ार तक यात्री बाबा की गुफा की चढ़ाई करते दिख रहे हैं. भक्तों की बढ़ती तादाद से अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले साल यात्रा के दौरान साढ़े 4 लाख यात्रियों का आंकड़ा इस बार टूट जाएगा और एक नया रिकॉर्ड बनेगा...

Latest news

Powered by Tomorrow.io