Mehbooba Mufti : महबूबा मुफ़्ती का कांग्रेस-NC पर निशाना, गठबंधन को लेकर लगाए संगीन इल्ज़ाम !
NC-Congress Alliance : नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए PDP चीफ़ महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि 1987 से जम्मू-कश्मीर में जो खून का दरिया बह रहा है, वो सिर्फ इसी वजह से है. आज भी वो सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इनके कोई उसूल नहीं है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस का यह गठबंधन उसूलों के मुताबिक नहीं है. अगर ऐसा होता तो वे सरकार बनाने के लिए 1987 के चुनावों में धांधली नहीं करते और जम्मू-कश्मीर को खून के दरिया में नहीं धकेलते.
Mehbooba Mufti Criticizes NC for Deviating from Principles,Worsening J&K Situation#MehboobaMufti #PDP #NationalConference pic.twitter.com/1PpOmruI1H
— Kesar TV (@KesarTv) September 9, 2024
नेशनल कान्फ्रेंस और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए PDP चीफ़ महबूबा मुफ़्ती ने कहा कि 1987 से जम्मू-कश्मीर में जो खून का दरिया बह रहा है, वो सिर्फ इसी वजह से है. आज भी वो सरकार बनाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं. इनके कोई उसूल नहीं है. हर जगह नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के खिलाफ आज़ाद उम्मीदवार खड़े किए हैं.