Mehbooba Mufti on AIP : AIP-JeI गठबंधन पर भड़कीं महबूबा मुफ्ती !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जिन सेक्युलर पार्टियों के बीच गठबंधन होना चाहिए था वो न होकर केंद्र सरकार की शह पर वोटों की बंटवारे के लिए नए गठबंधन बन रहे हैं. महबूबा ने इसके लिए सीधे तौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जिम्मेदार ठहराया...
Latest Photos
Jammu and Kashmir : अवामी इत्तेहाद पार्टी सरबराह इंजीनियर रशीद की ओर से ममनूआ तंजीम जमाअत-ए-इस्लामी जम्मू कश्मीर का समर्थन पाने वाले निर्दलीय उम्मीदवारों के समर्थन को लेकर सियासत गर्माने लगी है.
#WATCH अनंतनाग: PDP प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और जमात-ए-इस्लामी के बीच चुनावी गठबंधन पर कहा, "मैंने भी कोशिश की थी कि हम लोग इकट्ठा चलें। लेकिन नेशनल कॉन्फ्रेंस को अच्छा नहीं लगा। उन्हें लगा कि अगर कुछ सीटें किसी और को देंगे तो कहीं कुर्सी हमारे हाथ से… pic.twitter.com/TkNlJkyrRS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 16, 2024
दरअसल, PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जिन सेक्युलर पार्टियों के बीच गठबंधन होना चाहिए था वो न होकर केंद्र सरकार की शह पर वोटों की बंटवारे के लिए नए गठबंधन बन रहे हैं. महबूबा ने इसके लिए सीधे तौर पर नेशनल कॉन्फ्रेंस को जिम्मेदार ठहराया...