Mehbooba Mufti : 'स्थिर सरकार चाहती थी जनता' - महबूबा मुफ्ती !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : घाटी के जम्मू रीजन में बीजेपी सबसे ज्यादा 29 सीटों पर आगे है. इसके अलावा, महबूबा मुफ्ती की PDP को 3 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों की घोषणा होने वाली है. ऐसे में, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) चीफ महबूबा मुफ्ती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की है.
दरअसल, जम्मू-कश्मीर चुनावों पर पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "मुझे लगता है कि लोग एक स्थिर सरकार चाहते थे और उन्होंने सोचा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस ही ऐसी सरकार बना सकते हैं. साथ ही, इसी तरह भाजपा को भी दूर रखा जा सकता है."
#WATCH | Srinagar | On J&K elections, PDP chief Mehbooba Mufti says, " I think the people wanted a stable government and they thought that National Conference -Congress could give that and keep BJP away." pic.twitter.com/YI2QQ1wKTL
— ANI (@ANI) October 8, 2024
गौरतलब है कि अब तक आए रुझानों के मुताबिक, घाटी की 49 सीटों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस को बहुमत मिल रहा है.
वहीं, घाटी के जम्मू रीजन में बीजेपी सबसे ज्यादा 29 सीटों पर आगे है. इसके अलावा, महबूबा मुफ्ती की PDP को 3 सीटों पर ही संतोष करना पड़ा है.