Mehbooba Mufti : चुनाव नतीजों की तारीख़ बदलने पर महबूबा मुफ्ती ने भाजपा पर साधा निशाना ! बोलीं...
JK Assembly Elections : जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने पर भी PDP चीफ महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी को घेरा है. उन्होंने BJP के कहने पर चुनाव आयोग पर तारीख बदलने का इल्ज़ाम लगाया है...
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर चुनाव से पहले घाटी में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी पर हमला बोला है. साथ ही, सुलह को अपनी पार्टी का मेन एजेंडा बताया है.
वहीं हुर्रियत को लेकर महबूबा ने कहा कि - ये कोई चीन या पाकिस्तान से आया ग्रुप नहीं है. अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त में लालकृष्ण आडवाणी ने उनसे बात की है. जम्मू-कश्मीर के मुद्दे को सुलझाने के लिए बातचीत और सुलह ज़रूरी है.
Mehbooba Mufti's big statement on election results #MehboobaMufti #PDP #HurriyatLeaders #KashmirSolution #DialogueAndReconciliation #JammuAndKashmir pic.twitter.com/aXXagsbJlu
— Kesar TV (@KesarTv) September 2, 2024
इसके अलावा, PDP चीफ ने चुनाव आयोग पर बीजेपी का फेवर (favor) करने का इल्जाम लगाया है. गौरतलब है कि महबूबा मुफ्ती ने जम्मू कश्मीर और हरियाणा विधानसभा चुनाव की तारीख बदलने पर भी बीजेपी को घेरा है. उन्होंने BJP के कहने पर चुनाव आयोग पर तारीख बदलने का इल्ज़ाम लगाया है.
बता दें कि PDP की एक बैठक के दौरान, महबूबा मुफ्ती ने कहा कि "वे (ECI) वही करते हैं जो भाजपा को सूट करता है. जब मैंने (लोकसभा) चुनाव लड़ा, तो उन्होंने गैर-जरूरतन ही (मतदान की) चुनाव की तारीख बदल दी. सब कुछ भाजपा और उसकी प्रॉक्सी पार्टियों की ख्वाहिश के मुताबिक किया जाता है."
#WATCH | Srinagar, J&K: PDP chief Mehbooba Mufti says "What can we say? You remember that in my constituency also when I contested the election, they changed the date for no reason, so they have their own calculations of BJP and according to that they decide the date of the… pic.twitter.com/gFgoBFaejo
— ANI (@ANI) September 1, 2024