Breaking News: श्रीनगर के पालपोरा नूरबाग इलाके में लगी आग, 4 मकान जलकर खाक !
Srinagar Fire : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पालपोरा नूरबाग इलाके में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से 4-5 रिहायशी मकान जलकर खाक हो गए. यह आग रख कॉलोनी के एक रिहायशी मकान से शुरू हुई और देखते ही देखते पास के दूसरे मकानों में फैल गई.
Latest Photos
![Breaking News: श्रीनगर के पालपोरा नूरबाग इलाके में लगी आग, 4 मकान जलकर खाक !](https://cdn.kesartv.com/sites/default/files/styles/half/public/2025/02/10/5470-massive-fire-break-out-srinagar.png)
![Stop](https://english.cdn.zeenews.com/static/public/sound_off.png)
Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के पालपोरा नूरबाग इलाके में सोमवार सुबह भीषण आग लगने से 4-5 रिहायशी मकान जलकर खाक हो गए. यह आग रख कॉलोनी के एक रिहायशी मकान से शुरू हुई और देखते ही देखते पास के दूसरे मकानों में फैल गई.
आग की लपटों ने इलाके में दहशत फैला दी, जिसके बाद फायर एंड इमरजेंसी सर्विसेज की टीमें मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाने में जुट गईं. अधिकारियों के मुताबिक, आग का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, और जांच जारी है.
इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन प्रभावित परिवारों ने प्रशासन से तत्काल राहत और पुनर्वास की मांग की है. स्थानीय लोगों ने भी ऐसे घनी आबादी वाले इलाकों में आपातकालीन सेवाओं की पहुंच बेहतर बनाने की अपील की है.
यह घटना एक बार फिर शहरी इलाकों में सुरक्षा उपायों को लेकर सवाल खड़े करती है. प्रशासन ने मामले की जांच शुरू कर दी है और प्रभावितों को मुआवजा देने का आश्वासन दिया है.
अपडेट जारी है...