Kashmir Marathon : कश्मीर ने की इंटरनेशनल मैराथन की मेज़बानी, तकरीबन 2000 एथलीट्स ने लिया हिस्सा !

Kashmir International Marathon : कश्मीर मैराथन की 42 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की दौड़ में इंटरनेशनल लेवल के टॉप रनर्स समेत लगभग 2000 एथलीट्स ने हिस्सा लिया. इस मैराथन का मक़सद दुनिया को यह दिखाना था कि घाटी में क़ानून-व्यवस्था और हालात में सुधार हुआ है.

Kashmir Marathon : कश्मीर ने की इंटरनेशनल मैराथन की मेज़बानी, तकरीबन 2000  एथलीट्स ने लिया हिस्सा !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर ने आज पहली बार इंटरनेशनल मैराथन की मेज़बानी की. सीएम उमर अब्दुल्ला और अभिनेता सुनील शेट्टी ने श्रीनगर के पोलो स्टेडियम से कश्मीर की पहली इंटरनेशनल मैराथन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. 

कश्मीर मैराथन की 42 किलोमीटर और 21 किलोमीटर की दौड़ में इंटरनेशनल लेवल के टॉप रनर्स समेत लगभग 2000 एथलीट्स ने हिस्सा लिया. इस मैराथन का मक़सद दुनिया को यह दिखाना था कि घाटी में क़ानून-व्यवस्था और हालात में सुधार हुआ है. 

वहीं, इस मैराथन के समापन पर एलजी मनोज सिन्हा और एक्टर सुनील शेट्टी ने विनर्स को अवार्ड्स और सर्टिफिकेट से नवाजा और कश्मीर में पहली बार इंटरनेशनल मैराथन को लेकर सभी को मुबारकबाद पेश की...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io