Lok Sabha Elections : अपनी पार्टी की हिमायत करेंगे इशफाक जब्बार, बोले - देंगे पूरा समर्थन !

J&K United Movement : अपनी पार्टी की हिमायत करेंगे इशफाक जब्बार. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर करेंगे प्रचार. ज्वाइंट मीटिंग के बाद किया ऐलान.

Lok Sabha Elections : अपनी पार्टी की हिमायत करेंगे इशफाक जब्बार, बोले - देंगे पूरा समर्थन !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के समर्थन के एलान के बाद, जम्मू कश्मीर यूनाइटेड मूवमेंट के अध्यक्ष इशफाक जब्बार ने कहा कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता मिलकर अशरफ मीर के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

दरअसल, JKUM प्रमुख इशफाक जब्बार ने बुधवार को श्रीनगर में दोनों पार्टियों की इलेक्शन कमेटी की ज्वाइंट मीटिंग के बाद इसका एलान किया. मीटिंग में जेके अपनी पार्टी के उपाध्यक्ष गुलाम हसन मीर और श्रीनगर लोकसभा सीट से अपनी पार्टी के उम्मीदवार अशरफ मीर के अलावा इलेक्शन कमेटी और दोनों पार्टियों के चुनिंदा मेम्बरान भी मौजूद थे. 

वहीं, मीडियकर्मियों से बात करते हुए इशफाक जब्बार ने कहा कि दोनों पार्टी के लीडर और कार्यकर्ता एक साथ अवाम के सामने अपना एजेंडा रखेंगे. 

इसके अलावा, इशफाक जब्बार ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर जोर दिया कि तमाम इख्तेलाफ और जाती मतभेद को भूल कर अशरफ मीर की कामयाबी को यकीनी बनाएं...

Latest news

Powered by Tomorrow.io