PDP Candidate List : PDP ने जारी की उम्मीदवारों की नई लिस्ट !
J&K Assembly Election : PDP के 17 उम्मीदवारों की इस लिस्ट के मुताबिक़, ख़ुर्शीद आलम ईदगाह, आग़ा सैयद मुंतज़िर मेहदी को बडगाम एडवोकेट अब्दुल हक़ ख़ान को लोलाब से और बशारत बुख़ारी को वगूरा करीरी को टिकट दिया गया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : असेंबली इलेक्शन को लेकर PDP ने 17 उम्मीदवारों की एक नई लिस्ट जारी कर दी है. इसमें नॉर्थ कश्मीर और सेंट्रल कश्मीर की सीटों पर उम्मीदवार उतारे गए हैं.
बता दें कि इस लिस्ट के मुताबिक़, ख़ुर्शीद आलम ईदगाह, आग़ा सैयद मुंतज़िर मेहदी को बडगाम एडवोकेट अब्दुल हक़ ख़ान को लोलाब से और बशारत बुख़ारी को वगूरा करीरी को टिकट दिया गया है.
इसके साथ ही सीनियर सहाफ़ी सैयद तजम्मुल को बांदीपोरा से टिकट दिया गया है. सैयद तजम्मुल के बारे में महबूबा मुफ्ती ने जानकारी देते हुए कहा कि वो बुधवार को ही पीडीपी में शामिल हुए हैं.