PR & Outreach Cell : सरकार के नए पब्लिक रिलेशन सेल से CM और जनता के बीच दूरी होगी कम !
Public Relations and Outreach Cell : G-1 सेल (Cell) में सीएम secretariat के अधिकारी भी शामिल होंगे. जो अलग-अलग डिपार्टमेंट के साथ राब्ता करके लोगों की समस्या हल कराने में अहम रोल अदा करेंगे. यहां हर शख़्स की शिकायत सुनी जाएगी और हर शख़्स को रोज़ ऑफ़िस ऑवर के दौरान आने की पूरी इजाज़त होगी.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री (CM) उमर अब्दुल्लाह ने public relations and outreach cell का उद्घाटन G-1 के नाम से करेंगे. Gupkar के पास इसका ऑफ़िस होगा. इसका मक़सद लोगों की समस्याओं को सुनना है.
बता दें कि इस सेल (Cell) में सीएम secretariat के अधिकारी भी शामिल होंगे. जो अलग-अलग डिपार्टमेंट के साथ राब्ता करके लोगों की समस्या हल कराने में अहम रोल अदा करेंगे. यहां हर शख़्स की शिकायत सुनी जाएगी और हर शख़्स को रोज़ ऑफ़िस ऑवर के दौरान आने की पूरी इजाज़त होगी.
इस बारे में सीएम एडवाइज़र नासिर असलम वानी ने अहम जानकारी देते हुए कहा कि यह सेल मुख्यमंत्री के पब्लिक रिलेशन के तौर पर काम करेगा. और इससे लोग सरकार से और क़रीब हो जाएंगे. यहां पर रोज़ाना लोगों के मसायल सुने जाएंगे और उसे हल किया जाएगा...