J&K Assembly Election : जम्मू कश्मीर के लिए BJP ने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों को दिया टिकट !

BJP Candidate List : रविंदर रैना ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में चुनावी शंखनाद के बीच भाजपा ने एक प्रक्रिया के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी जल्द ही दूसरी सूची भी जारी करेगी. भाजपा पूरे जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी..."

J&K Assembly Election : जम्मू कश्मीर के लिए BJP ने पहली लिस्ट में 15 उम्मीदवारों को दिया टिकट !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद घाटी की सियासी पार्टियां अपने चेहरे चुन रही हैं. ऐसे में, जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने भी अपने उम्मीदवारों की पहले लिस्ट जारी कर दी है. 

वहीं, भाजपा के जम्मू कश्मीर अध्यक्ष रविंद्र रैना ने कहा कि पार्टी ने पहले फेज के चुनाव के लिए उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. उन्होंने कहा कि पार्टी के सभी कार्यकर्ता पार्टी को मजबूत बनाने के लिए कार्य कर रहे हैं. उम्मीदवारों की सूची को लेकर, रविंद्र रैना ने कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं के लिए देश पहले है, उसके बाद पार्टी और फिर पार्टी का मकसद. 

 

 

इसके अलावा, रविंदर रैना ने कहा, "जम्मू-कश्मीर में चुनावी शंखनाद के बीच भाजपा ने एक प्रक्रिया के बाद अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है. पार्टी जल्द ही दूसरी सूची भी जारी करेगी. भाजपा पूरे जम्मू-कश्मीर में चुनाव लड़ेगी..."

असेंबली चुनाव के पहले फेज़ की 15 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. निचे दी गई सूची में विधानसभा और उनके उम्मीदवारों के नाम हैं :-

1. पांपोर -   इंजीनियर सैयद शौकत गयूर अंद्राबी
2. राजपोरा - अरशद भट्ट
3. शोपियां - जावेद अहमद कादरी
4. अनंतनाग पश्चिम (West) - रफीक वानी
5. अनंतनाग - एडवोकेट सैयद वजाहत
6. श्रीगुफवाड़ा बिजबेहरा- सोफी यूसुफ
7. शानगुस अनंतनाग पूर्व (East) - वीर सराफ
8. इंदरवल - तारिक कीन
9. किश्तवाड़ - शगुन परिहार
10. पाडेर-नागसेनी - सुनील शर्मा
11. भदरवाह -  दलीप सिंह परिहार
12. डोडा - गजय सिंह राणा
13. डोडा पश्चिम - शक्ति राज परिहार
14. रामबन - राकेश ठाकुर
15. बनिहाल - सलीम भट्ट
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io