Theatre Conference : श्रीनगर में एक रोज़ा थिएटर कॉन्फ्रेंस का आयोजन...
Jammu Kashmir Cultural Academy : कॉन्फ्रेंस में कश्मीर थिएटर और चैलेंजेज़ को लेकर महमानों ने अपने ख़्यालात का इज़हार किया. इस प्रोग्राम में फिल्म मेकर, डायरेक्टर मुश्ताक अली अहमद ख़ान समेत कई मुअज़्ज़ज़ महमानों को थिएटर के लिए गरां-क़दर ख़िदमात पर एज़ाज़ से नवाज़ा गया.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : श्रीनगर में जम्मू कश्मीर कल्चरल अकैडमी के सेमिनार हॉल में कश्मीर थिएटर, चैलेंजेज़ और मौजूदा मंज़र नामे के इमकानात के हवाले से एक रोज़ा थिएटर कान्फ्रेंस का इनेक़ाद किया गया. जिसमें डिपार्टमेंट ऑफ कल्चर जम्मू कश्मीर के सेक्रेटरी प्रिंसिपल सुरेश गुप्ता महमान ए ख़ुसूसी के तौर पर मौजूद रहे.
कॉन्फ्रेंस में कश्मीर थिएटर और चैलेंजेज़ को लेकर महमानों ने अपने ख़्यालात का इज़हार किया. इस प्रोग्राम में फिल्म मेकर, डायरेक्टर मुश्ताक अली अहमद ख़ान समेत कई मुअज़्ज़ज़ महमानों को थिएटर के लिए गरां-क़दर ख़िदमात पर एज़ाज़ से नवाज़ा गया.
इस एक रोज़ा थिएटर कान्फ्रेंस का इनेक़ाद समोआह थिएटक जम्मू और कल्चरल अकैडली के बाहमी तआवुन से किया गया. जिसमें वादी के कई थिएटर डायरेक्टर्स और फनकारों ने शिरकत की.