JK Election Results : जम्मू खश्मीर में EXIT POLL के मुताबिक़ NC-कांग्रेस बना सकते हैं सरकार !

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : कुछ एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. जम्मू-कश्मीर के लिए C-Voter के एग्जिट पोल के आंकड़े भी आ चुके हैं. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही. वहीं कश्मीर में BJP की हालत भी ठीक नजर आ रही है.

JK Election Results : जम्मू खश्मीर में EXIT POLL के मुताबिक़ NC-कांग्रेस बना सकते हैं सरकार !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर असेंबली इलेक्शन का एग्जिट पोल सामने आ चुका है. वहीं कल इलेक्शन के नतीजे भी आ जाएंगे. बता दें कि सरकार बनाने के लिए 46 सीटें जरूरी हैं. 

एग्जिट पोल के आंकड़ों के मुताबिक, जम्मू कश्मीर में नेशनल कॉन्फ्रेंस-कांग्रेस गठबंधन को बढ़त मिलती दिख रही है. जम्मू-कश्मीर के लिए C-Voter के एग्जिट पोल के आंकड़े भी आ चुके हैं. इस सर्वे के मुताबिक कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस गठबंधन को बड़ी बढ़त मिलती दिख रही. वहीं कश्मीर में BJP की हालत भी ठीक नजर आ रही है. 

इसके अलावा, एक्सेस माय इंडिया के एग्जिट पोल की बात करें तो उनके सर्वें में किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिल रहा है. पीपुल्स प्लस नाम की एजेंसी ने कांग्रेस के जम्मू कश्मीर की सत्ता में काबिज होने की ओर इशारा किया है. 

एक टीवी न्यूज के अपने सर्वे में भी किसी भी पार्टी को बहुमत नहीं मिलता दिख रहा है. साथ ही, रिपब्लिक मैट्रिज की बात करें तो उन्होंने ने भी किसी के भी बहुमत में न आने की बात कही है. जिससे, किसी भी पार्टी की सरकार न बनने की तरफ इशारा मिलता है. 

मतलब साफ है कि 5 न्यूज एजेंसियों के सर्वें में 3 का एग्जिट पोल कहता है कि जम्मू कश्मीर में असेंबली हंग होने जा रही है. ऐसे में कल रिजल्ट क्या होंगे ये देखने लायक होगा... 

मीडिया जगत में एग्जिट पोल के आंकड़े कुछ इस प्रकार हैं - 

कांग्रेस+NC - 39-46 सीट  
BJP - 23-30  सीट
PDP -  5-9 सीट

Latest news

Powered by Tomorrow.io