Hajj Yatra 2024 : आज श्रीनगर से मदीने के लिए रवाना होगी पहली फ्लाइट, 320 हज यात्री करेंगे सफर...

Hajj Yatra Starts : सफर ए हज का हुआ आग़ाज़. दिल्ली से पहली फ्लाइट देर रात हुई रवाना. श्रीनगर से पहली फ्लाइट आज भरेगी उड़ान. पहले बैच में 320 आज़मीन-ए-हज होंगे रवाना.

Hajj Yatra 2024 : आज श्रीनगर से मदीने के लिए रवाना होगी पहली फ्लाइट, 320 हज यात्री करेंगे सफर...
Stop

Jammu and Kashmir : हज यात्रियों का पहला जत्था देर रात दिल्ली से सऊदी अरब के लिए रवाना हो चुका है. बता दें, दिल्ली के IGI एयरपोर्ट से रात 2 बजकर 20 मिनट पर 285 यात्रियों को लेकर पहली फ्लाइट ने मदीना के लिए उड़ान भरी. 

वहीं, श्रीनगर से भी हज रवानगी का सिलसिला आज से शुरू हो रहा है. सफर-ए-हज पर रवाना होने के लिए हज यात्री, श्रीनगर हज हाउस से एयरपोर्ट के लिए रवाना हो गए हैं. इस बीच, श्रीनगर के डिविजनल कमिश्नर ने हज यात्रियों के लिए, एयरपोर्ट पर हेल्थ फैसिलिटीज़ के लिए तमाम सुविधाओं का जाएज़ा लिया. बता दें कि इसको लेकर एयरपोर्ट ऑथोरिटी के डायरेक्टर को भी ज़रूरी हिदायत दी गई है. इसके अलावा श्रीनगर के SSP को सुरक्षा के इंतेज़ाम कड़े करने की हिदायत दी गई है. 

गौरतलब है कि हज की रवानगी का सिलसिला 25 मई तक जारी रहेगा. जम्मू-कश्मीर से हज को रवाना होने वाली पहली फ्लाइट से 320 यात्री जाएंगे. 

आपको बता दें कि इस साल, जम्मू कश्मीर से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों की संख्या कुल 7008 है. इनमें से 3264 महिलाएं भी शामिल हैं. जिसमें 38 ऐसी महिलाएं भी हैं जो बिना महरम के हज करने जा रही हैं. 

जम्मू कश्मीर से हज यात्रा पर जाने वाले 6852 यात्री श्रीनगर एयरपोर्ट से उड़ान भरेंगे, जबकि बाकी दिल्ली एयरपोर्ट से रवाना होंगे. वहीं, इन यात्रियों की सुविधा के लिए हज कमेटी की ओर से तमाम इंतज़ाम किए गए हैं.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io