Breaking News : फारूक अब्दुल्ला बोले,  "जम्मू कश्मीर के CM होंगे उमर अब्दुल्ला"

Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : नेशल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने घाटी के CM पद पर उमर अब्दुल्ला को दावेदार बताया है. न केवल उन्हें दावेदार बताया बल्कि उन्होंने एलान किया कि - उमर अब्दुल्ला ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे.

Breaking News : फारूक अब्दुल्ला बोले,  "जम्मू कश्मीर के CM होंगे उमर अब्दुल्ला"
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में वोटों की गिनती जारी है. दोपहर 3 बजे तक हुई वोटों की गिनती में नेशनल कॉन्फ्रेंस - कांग्रेस गठबंधन जीतता दिख रहा है. जिसके बाद, जम्मू कश्मीर के दिग्गज नेता फारूक अब्दुल्ला ने CM पद का ऐलान कर दिया है.  

बता दें कि नेशल कॉन्फ्रेंस चीफ फारूक अब्दुल्ला ने घाटी के CM पद पर उमर अब्दुल्ला को दावेदार बताया है. न केवल उन्हें दावेदार बताया बल्कि उन्होंने एलान किया कि - उमर अब्दुल्ला ही जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री बनेंगे.

गौरतलब है कि चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन तकरीबन 48 सीटें जीत रहा है. जिससे, NC-Congress गठबंधन ने घाटी में सरकार बनाने के लिए पर्याप्त बहुमत हांसिल कर लिया है. 

इसके अलावा, नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बडगाम सीट पर 18,485 वोटों से जीत दर्ज कर ली है. साथ ही, वह गंदेरबल में भी 6,214 वोटों से आगे चल रहे हैं. 
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io