Lok Sabha Elections : घर से वोट डालेंगे श्रीनगर लोकसभा क्षेत्र के बुज़ुर्ग और PWD, चुनाव आयोग ने की तैयारी...
Vote From home : श्रीनगर के जिला चुनाव अधिकारी, Dr. Bilal Mohi-Ud-Din Bhat ने बताया कि पोलिंग स्टाफ की टीमें, अलग-अलग ज़िलों में बुजुर्गों और PWD के घर जाकर पोस्टल बैलट से उनका वोट लेंगी.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : इलेक्शन कमीशन ने लोकसभा चुनाव 2024 में पहली बार बुजुर्गों और शारीरिक तौर पर मजबूर लोगों के लिए घर पर वोटिंग की सुविधा मुहैया कराने का फैसला लिया है. दरअसल, 85 साल से ज़्यादा की उम्र के वोटर्स और PWD घर से वोटिंग करने की सुविधा का फायदा उठा रहे हैं.
इसी के तहत, श्रीनगर लोकसभा सीट पर वोटिंग को देखते हुए, अगले तीन दिनों में ये मुहिम चलाई जाएगी. श्रीनगर के जिला चुनाव अधिकारी, Dr. Bilal Mohi-Ud-Din Bhat ने बताया कि पोलिंग स्टाफ की टीमें, अलग-अलग ज़िलों में बुजुर्गों और PWD के घर जाकर पोस्टल बैलट से उनका वोट लेंगी.
वहीं, इस मौक़े पर Nodal Officer, SVEEP, Athar Hussain Qazi, Deputy District Election Officer, Srinagar, Mir Imtiyaz ul Aziz और Nodal Officer SVEEP, A.H Fani मौजूद रहे..