JK Election Result : जम्मू कश्मीर में वोट की गिनती की तारीख बदली, अब 8 अक्टूबर को आएंगे नतीजे !
JK Election Results Date : चुनाव आयोग ने एक रिवाइज शेड्यूल जारी करते हुए घाटी के चुनावी नतीजों की तारीख में तब्दीली का ऐलान किया है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : इलेक्शन कमीशन ऑफ इण्डिया ने जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव के नतीजों की तारीख में तब्दीली कर दी है. दरसल, 4 अक्टूबर को आने वाले नतीजों की तारीख में तब्दीली करते हुए अब जम्मू कश्मीर असेंबली और हरियाणा असेंबली चुनाव के नतीजों का ऐलान एक साथ 8 अक्टूबर को किया जाएगा.
बता दें कि शनिवार को एक रिवाइज शेड्यूल जारी करते हुए इलेक्शन कमीशन ने इसका ऐलान किया. वहीं, हरियाणा में इन्तेखाब की तारीख में भी तब्दीली कर दी गई है. अब वहां पर 1 अक्टूबर की जगह 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे.