Dr. Jitendra Singh : मोदी 3.0 की कैबिनेट में जम्मू कश्मीर के सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह को भी मिलेगी जगह !

Cabinet Minister Jitendra Singh : लगातार तीसरी बार PM पद की शपथ लेंगे मोदी. उनके साथ, 60 से ज़्यादा मंत्री भी उनके साथ शपथ ले सकत हैं. जम्मू कश्मीर के सांसद जितेंद्र सिंह को भी मोदी की बैबिनेट में मिलेगी जगह.

Dr. Jitendra Singh : मोदी 3.0 की कैबिनेट में जम्मू कश्मीर के सांसद डॉ. जितेंद्र सिंह को भी मिलेगी जगह !
Stop

Jammu and Kashmir : मोदी सरकार 3.0 में डॉक्टर जितेंद्र सिंह एक बार फिर कैबिनेट मंत्री बनने जा रहे हैं. PMO और अन्य विभागों में MoS और स्वतंत्र प्रभार के तौर पर मंत्री रह चुके डॉक्टर जितेंद्र सिंह को इस बार भी अहम मंत्रालय मिलने की उम्मीद की जा रही है. मोदी की कैबिनेट में वो जम्मू कश्मीर के इकलौते मंत्री होंगे. 

बता दें कि 2024 लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के चौधरी लाल सिंह को तकरीबन सवा लाख वोटों से मात देकर वो लगातार तीसरी बार सांसद चुने गए हैं. 

गौरतलब है कि 6 नवंबर 1956 को डोडा जिले के मरमत में पैदा हुए डॉक्टर जितेंद्र सिंह पेशे से डॉक्टर होने के अलावा कॉलम नवीस के तौर पर भी काम कर चुके हैं. 2012 में बीजेपी में शामिल होने से पहले वो गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज जम्मू में डायबिटीज और एंडोक्राइनोलॉजी के प्रोफेसर भी रहे. 

वहीं, साल 2014 में उन्होंने उधमपुर लोकसभा से पहला चुनाव लड़ा और गुलाम नबी आज़ाद को हराकर सांसद बने. पहली ही पारी में उन्हें PMO जैसे अहम मंत्रालय में  Minister of State बनाया गया . इसके अलावा एटॉमिक एनर्जी , स्पेस और  Personnel, Public Grievances and Pensions का भी वजीर मुमलेकत बनाया गया. बाद में उन्हें साइंस एंड आईटी और अर्थ साइंस मिनिस्टरी का आज़ाद चार्ज दिया गया. 2019 में उन्होंने विक्रमादित्य सिंह को शिकस्त दी. इस अर्से में भी उनकी वजारत बरकार रही...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io