Engineer Rashid : इंजीनियर रशीद की जमानत अर्जी पर 4 सितंबर को फैसला सुनाएगी कोर्ट !

Engineer Rashid Bail : पिछले हफ़्ते दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जेल में बंद कश्मीरी सांसद इंजीनियर राशिद की ज़मानत अर्जी पर NIA से जवाब मांगा था. जिसके जवाब में, जांच एजेंसी ने कहा कि अगर इंजीनियर रशीद को जमानत दी जाती है तो वह अपने पद और आजादी का दुरुपयोग कर सकते हैं.

Engineer Rashid : इंजीनियर रशीद की जमानत अर्जी पर 4 सितंबर को फैसला सुनाएगी कोर्ट !
Stop

Jammu and Kashmir : बीते 5 सालों से दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद लोकसभा सांसद इंजीनियर रशीद की जमानत याचिका पर कोर्ट 4 सितंबर को अपना फैसला सुना सकती है. दरअसल, पटियाला हाउस कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है.  

बता दें कि पिछले हफ़्ते दिल्ली की पटियाला कोर्ट ने जेल में बंद कश्मीरी सांसद इंजीनियर राशिद की ज़मानत अर्जी पर NIA से जवाब मांगा था. जिसके जवाब में, जांच एजेंसी ने कहा कि अगर इंजीनियर रशीद को जमानत दी जाती है तो वह अपने पद और आजादी का दुरुपयोग कर सकते हैं.   

 

 

अब 4 सितंबर को अपना फैसला सुनाए जाने की उम्मीद है. ऐसे में, अगर इंजीनियर रशीद को जमानत मिलती है तो इससे जम्मू-कश्मीर असेंबली चुनावों पर काफी असर पड़ सकता है. राशिद की पार्टी अवामी इत्तेहाद पार्टी ने राज्य की सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. 

गौरतलब है कि इंजीनियर रशीद पर, जम्मू कश्मीर में साल 2017 के टेरर फंडिंग मामले का इल्ज़ाम है. जिसके बाद, उनपर गैरकानूनी गतिविधि (Prevention) अधिनियम (UAPA) मामले कानूनी कार्रवाई की गई है. 

इसके अलावा, साल 2005 में, आतंकी समर्थन करने के आरोप में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने इंजीनियर राशिद को श्रीनगर से गिरफ्तार किया था. जिसके बाद, उन्हें 3 महीने और 17 दिनों तक हिरासत में रखा गया था. 

Latest news

Powered by Tomorrow.io