Srinagar Boat Tragedy : श्रीनगर बोट हादसे में मरने वालों की तादाद बढ़कर हुई आठ, मिली बच्चे की लाश !
Jhelum Rescue Operation : 16 अप्रैल को झेलम नदी में हुआ था हादसा. हादसे में मरने वालों की तादाद हुई आठ. झेलम नदी से मिली एक बच्ची की लाश. बीती शाम 1 शख्स की भी मिली थी लाश.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : 16 अप्रैल को श्रीनगर के गंडबल नौगाम इलाके में नाव हादसे में मृतकों की तादाद बढ़कर 8 हो गई है. बता दें कि रेस्क्यू आपरेशन के दौरान शनिवार सुबह नूरबाग इलाके में झेलम नदी से एक बच्चे की लाश बरामद हुई.
इसके अलावा, बीती शाम राजबाग इलाके से एक शख्स की लाश मिली थी . हालांकि, एक बच्चे की लाश मिलना अभी भी बाकी है . जिसके लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है .
गौरतलब है कि 16 अप्रैल को हुए इस हादसे के वक्त, नाव में आठ बच्चों समेत कुल 15 लोग सवार थे. जबकि हादसे के बाद, छह लोगों को बचा लिया गया था.