Candle March : श्रीनगर आतंकी हमले के ख़िलाफ़ लाल चौक पर कैंडल मार्च !
Candle March Against Terrorism : श्रीनगर ग्रेनेड हमले में आबिदा लोन नामक महिला की मौत हो गई थी. वहीं, वहां मौजूद 12 अन्य लोग धमाके के दायरे में आकर जख्मी हो गए थे.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में गुरूवार शाम दहशतगर्दाना मामले के खिलाफ SAVE फ़ाउंडेशन के बैनर तले लाल चौक पर एक कैंडल मार्च निकाला गया.
कैंडल मार्च में ग्रेनेड हमले मे अपनी जान गंवाई खातून आबिदा को खिराजे अकीदत पेश की. और जम्मू कश्मीर में अमन बहाली की मांग की.
आपको बता दें कि बुधवार को हुए इस ग्रेनेड हमले में आबिदा लोन नामक महिला की मौत हो गई थी. वहीं, वहां मौजूद 12 अन्य लोग धमाके के दायरे में आकर जख्मी हो गए थे.