Assembly Elections : सीनियर लीडर राथर मेहराज ने की पार्टी वर्कर्स से चुनावी तैयारी की अपील...
Workers Convention : असेंबली इलेक्शन से पहले बीजेपी की ओर से बनियारी सोनावारी में वर्कर्स कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी तादाद में लीडरान शामिल हुए.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : असेंबली इलेक्शन से पहले बीजेपी की ओर से बनियारी सोनावारी में वर्कर्स कन्वेंशन का आयोजन किया गया. इस दौरान बड़ी तादाद में लीडरान शामिल हुए.
वर्कर्स कन्वेंशन की अध्यक्षता बीजेपी के सीनियर लीडर राथर मेहराज ने की. वहीं, इस बीच राथर मेहराज ने वर्कर्स को संबोधित किया. और इस दौरान, पार्टी के कार्यकर्ताओं से जमीनी स्तर पर पार्टी को मजबूत बनाने की अपील की और गांव गांव जा कर मक़ामी लोगों की परेशानी को जानें. साथ ही लोगों की परेशानी को दूर करने की अपील की.