Engineer Rashid : इंजीनियर रशीद ने स्थानीय पार्टियों से की एकजुटता की अपील !
Jammu Kashmir Assembly Intakhab 2024 : इंजीनियर रशीद ने स्टेटहुड के मुद्दे का तरजीह देते हुए घाटी की रीजनल पार्टियों से एकजुट होने की अपील की है. इंजीनियर रशीद आगे कहते हैं कि मैं इंडिया ब्लॉक, पीडीपी, अपनी पार्टी और अन्य पार्टियों से आग्रह करता हूं कि वे एकजुट हों और तब तक सरकार न बनाएं जब तक हमें राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : बीते रविवार को जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल ने नतीजों की तस्वीर तकरीबन साफ कर दी है. अलग-अलग एजेंसियों के एग्जिट पोल में दिखाए आंकड़ों के मुताबिक, घाटी में किसी एक पार्टी को बहुमत मिलना मुश्किल है. जिसके बाद, घाटी में तमाम सियासी पार्टियों में खलबली मच गई है. ऐसे में, अवामी इत्तेहाद पार्टी के चीफ और सांसद इंजीनियर रशीद ने सोमवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने बीते पांच सालों और उससे पहली की सरकार पर निशाना साधा. इंजीनियर रशीद ने मीडिया से कहा, "चाहे जो भी सरकार बने, वो Union Territory की सरकार होगी. इसके अलावा, उन्होंने कहा कि जो भी सरकार बनेगी उसके पास बहुत सीमित अधिकार होंगे. जम्मू-कश्मीर की तथाकथित क्षेत्रीय पार्टियों (गुपकार गठबंधन) ने बीते पांच साल तक कुछ नहीं किया."
Engineer Rashid Press Conference | Engineer Rashid's Message to INDIA Bloc, PDP, Apni Party#engineerrashid #JKNC #PDP #JammuKashmirAssemblyElections2024 pic.twitter.com/abRZBWcTOk
— Kesar TV (@KesarTv) October 7, 2024
इसके अलावा, इंजीनियर रशीद ने स्टेटहुड के मुद्दे का तरजीह देते हुए घाटी की रीजनल पार्टियों से एकजुट होने की अपील की है. इंजीनियर रशीद आगे कहते हैं कि "मैं इंडिया ब्लॉक, पीडीपी, अपनी पार्टी और अन्य पार्टियों से आग्रह करता हूं कि वे एकजुट हों और तब तक सरकार न बनाएं जब तक हमें राज्य का दर्जा नहीं मिल जाता. अगर किसी एक पार्टी या गठबंधन को बहुमत मिल भी जाता है, तो अच्छा होगा कि सभी पार्टियां केंद्र सरकार पर राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए दबाव डालें. आवामी इत्तेहाद पार्टी भी इस मामले में पार्टियों के साथ सहयोग करने को तैयार है."