Lok Sabha Elections : चुनाव प्रचार में जुटी नेशनल कॉन्फ्रेंस की महिला विंग...
NC Women's Wing : शोपियां में 2024 लोकसभा चुनाव के लेकर NC महिला विंग की ओर से प्रोग्राम. इलेक्शन में जीत का किया दावा. वोटरों से समर्थन देने की अपील. दूसरी पार्टियों पर साधा निशाना.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव को लेकर सियासी पार्टियां वोटरों को लुभाने में लगी हुई हैं . घाटी में जगह जगह प्रोग्राम कर, राजनीतिक पार्टियों के ज़रिए, लोगों का समर्थन हासिल करने की कोशिश लगातार जारी है .
इसी कड़ी में, बुधवार को शोपियां में नेशलन कान्फ्रेंस महिला विंग की ओर से एक प्रोग्राम का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी तादाद में पार्टी कारकुनान और स्थानीय लोगों ने शिरकत की . कचडूरा गांव में आयोजित इस प्रोग्राम की अध्यक्षता महिला विंग की प्रमुख शमीमा फिरदौस ने की.
वहीं, इस मौक़े पर ज़िला अध्यक्ष महमूदा निसार और अन्य सीनियर नेता मौजूद रहे. शमीमा फिरदौस ने लोगों को संबोधित करते हुए, लोकसभा चुनाव में नेशनल कान्फ्रेंस की जीत का दावा किया . इसके अलावा, उन्होंने सभी पार्टियों पर निशाना साधते हुए कहा कि वो सब इलेक्शन से डरते हैं. क्योंकि उन्हें पता हैं इस बार चुनाव में उनकी हार पक्की है...