J&K Apni Party : लोकसभा चुनाव से पहले सूबे में पार्टी की पकड़ को मजबूत करने उतरे एडवोकेट गौहर हसन वानी !
Public Outreach Program : स्थानीय लोगों से की बातचीत. लोगों की परेशानियों को सुना और उन्हें जल्द हल करने का दिलाया यक़ीन.
Latest Photos
Jammu and Kashmir : लोकसभा चुनाव नज़दीक आने के साथ ही जम्मू-कश्मीर की तमाम सियासी पार्टियों ने कमर कस ली है . इसी कड़ी में जम्मू कश्मीर अपनी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट गौहर हसन वानी ने शोपियां में ज़ैनापोरा चुनाव क्षेत्र के नुल्लई और पोशहामा गांव में कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग की .
इसके अलावा, एडवोकेट गौहर हसन ने इस दौरान स्थानीय लोगों से भी मुलाक़ात की और उनकी परेशानियों को सुना. पार्टी कार्यकर्ताओं से मीटिंग में पार्टी की मज़बूती पर ख़ासा ज़ोर दिया गया और आने वाले लोकसभा इलेक्शन को लेकर चर्चा की गई .
ज़ैनापोरा हल्के के इंचार्ज एडवोकेट गौहर हसन वानी ने इस मौक़े पर कहा कि हमारी पार्टी लोकसभा और विधानसभा दोनों ही चुनावों के लिए तैयार है .
उन्होंने कहा कि अपनी पार्टी लोगों के समस्याओं को हल करने के लिए पुरअज़्म है . वहीं, इस दौरान पार्टी के ज़िला अध्यक्ष ताहिर अहमद मीर, डिस्ट्रिक्ट सेक्रेटरी तंवीर तक और ज़ोनल सेक्रेटरी फहीम हसन भी मौजूद रहे .