Sangaloo River : सांगलू नदी में गंदगी से मुश्किल में ज़िंदगी, लोगों को नहीं मिल रहा पीने का साफ़ पानी !
Critical State of Sangaloo River : स्थानीय लोगों और समाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुनासिब देखरेख न होने के चलते नदी के वजूद पर खतरा मंडराने लगा है. कूड़ा करकट डालने और देखरेख न होने की वजह से नदी के पानी की क्वालिटी भी खराब हो रही है ..
Latest Photos


Jammu and Kashmir : पीर पंजाल की पहाड़ियों से निकलने वाली सांगलू नदी शोपियां के कई गांवों को साफ़ पानी पहुंचाने का काम करती है. लेकिन हाल के दिनों में नदी और नदी में बहने वाले पानी की स्थिति खराब हुई है.
दरअसल, स्थानीय लोगों और समाजिक कार्यकर्ताओं का कहना है कि मुनासिब देखरेख न होने के चलते नदी के वजूद पर खतरा मंडराने लगा है. कूड़ा करकट डालने और देखरेख न होने की वजह से नदी के पानी की क्वालिटी भी खराब हो रही है ..
स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित महकमे की अनदेखी के चलते इलाके के लोगों को पीने का साफ पानी नहीं मिल रहा है. इस नदी के पानी का इस्तेमाल फसलों को पानी देने में भी लिया जाता है लेकिन नदी के पानी में गंदगी के कारण किसानों को फसलें बर्बाद होने का भी डर है.
विशेषज्ञों का कहना है कि अगर स्थानीय लोगों और इंतेजामिया ने इस मामले को संजीदगी से नहीं लिया, तो तिंगमर्ग और उसके आसपास का इलाक़े में रहना मुश्किल हो जाएगा...