Turkawangam Road : शोपियां का तुर्कावांगम रोड हुआ डम्पिंग साइट में तब्दील, इलाक़े में फैली बदबू !

Garbage on Road : शोपियां जिले की तुर्कावांगम रोड डम्पिंग साइट में तब्दील हो गई है. रोड पर कूड़ा कचरा फेंकते हैं लोग. इलाक़े में फैली रहती है गंदी बदबू. बीमारियों का बना रहता है ख़तरा.

Turkawangam Road : शोपियां का तुर्कावांगम रोड हुआ डम्पिंग साइट में तब्दील, इलाक़े में फैली बदबू !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर के शोपियां स्थित तुर्कावांगम रोड डंपिंग साइट में तब्दील हो गया है. रोड पर फैली गंदगी से स्थानीय लोगों को काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. 

कूड़ा और बदबू से परेशान लोगों का कहना है कि इलाक़े में पूरे दिन बदबू फैली रहती है. इसके साथ ही बीमारियों का ख़तरा भी बना रहता हैं. 

इसपर, स्थनानीय लोगों ने ज़िला इंतेज़ामिया से कुड़ा कचरा रोड पर डालने वालों के ख़िलाफ़ सख़्त कार्रवाई की मांग की है. साथ ही इलाक़े में साफ सफाई कराने की भी अपील की है...
 

Latest news

Powered by Tomorrow.io