Shopian-Turqawangam Road : शोपियां-तुर्कवांगम रोड पर आए दिन लगने वाले जाम से ड्राइवर्स परेशान !
Daily Traffic Jams in Shopian : लाके के एक स्थानीय ड्राइवर ने बताया कि हम लोगों को आए दिन जाम में घंटों तक खड़ा रहना पड़ता है. इससे न सिर्फ हमारा वक्त बर्बाद होता है, बल्कि हमारे ट्रकों में पड़े सेब भी खराब होने लगते है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : शोपियां ज़िले के तुर्कवांगम इलाके की सड़क खस्ताहाली का शिकार है. रोड की हालत खराब होने से मुख्तलिफ गावों के बागों से सेब को Industrial Areas और कोल्ड स्टोरेज तक पहुंचाने का एक यही रास्ता है. किसान और ट्रांसपोर्टरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
केसर टीवी से बातचीत के दौरान, इलाके के एक स्थानीय ड्राइवर ने बताया कि हम लोगों को आए दिन जाम में घंटों तक खड़ा रहना पड़ता है. इससे न सिर्फ हमारा वक्त बर्बाद होता है, बल्कि हमारे ट्रकों में पड़े सेब भी खराब होने लगते है.
इसके अलावा, सेब बागान के मालिकों ने इस मुद्दे पर चिंता जताई है और साथ ही से सड़क के बुनियादी ढांचे की मरम्मत की जल्द से जल्द मांग की है...