Mining Truck Seizure : शोपियां पुलिस ने अचानक रेड कर गौरकानूनी माइनिंग में शामिल 2 ट्रक किए ज़ब्त
Illegal Mining : सूत्रों से मिली जनाकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात अचानक डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम ने दराज़पोरा के हेफ़ इलाक़े में रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया और मिनरल माइनिंग के ख़िलाफ़ शिकंजा तेज़ करते हुए 2 ट्रक ज़ब्त किए.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : जम्मू कश्मीर में ग़ैरक़ानूनी माइनिंग के ख़िलाफ़ शोपियां जिला प्रशासन ने सख़्ती अख़्तियार कर ली है. इसी कड़ी में दराज़पोरा इलाक़े से 2 ट्रक सीज़ किए गए.
सूत्रों से मिली जनाकारी के मुताबिक, शनिवार देर रात अचानक डिप्टी कमिश्नर मोहम्मद शाहिद सलीम ने दराज़पोरा के हेफ़ इलाक़े में रेड की कार्रवाई को अंजाम दिया और मिनरल माइनिंग के ख़िलाफ़ शिकंजा तेज़ करते हुए 2 ट्रक ज़ब्त किए.
वहीं, अधिकारियों ने स्थानीय लोगों से इल्लीगल माइनिंग की रिपोर्ट कराने की अपील की है ..