Award for Athletes : वुशु और ताइक्वांडो में नेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड !

Athletes Felicitated in Shopian : शोपियां जिले के खेलो इंडिया वुशु और ताइक्वांडो सेंटर द्वारा सब-जूनियर नेशनल और वुशु नेशनल इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवार्ड दिए गए.

Award for Athletes : वुशु और ताइक्वांडो में नेशनल लेवल पर बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवॉर्ड !
Stop

Jammu and Kashmir : शोपियां जिले के खेलो इंडिया वुशु और ताइक्वांडो सेंटर ने बुधवार को  अपने उभरते हुए खिलाड़ियों को सम्मानित किया. सेंटर की ओर से बटपोरा स्टेडियम में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें, सब-जूनियर नेशनल और वुशु नेशनल इवेंट में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को अवार्ड दिए गए. 

इस समारोह में DSP राजा मजीद और SHO गुलाम जिलानी भट ने पदक जीतने वाले एथलीटों को सम्मानित किया. बता दें कि सम्मान समारोह के दौरान, खेलो इंडिया वुशु सेंटर के अहसान उल हक, सना शीराज और ताबिश मंजूर के साथ-साथ शोपियां के फरहान को सब-जूनियर वुशु नेशनल और SGFI नेशनल में उनके शानदार प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया. 

गौरतलब है कि जिले के दो खिलाड़ियों ने नेशनल्स में हिस्सा लिया था, जिसमें अरहम पार्रे ने गोल्ड मेडल जीता और तबीना खुर्शीद मुकाबले के चरण आखिरी चरणों में पहुंची. इसके अलावा, शोपियां के खेलो इंडिया ताइक्वांडो सेंटर की आयशा बंटी आमिर को 38वें सब-जूनियर ताइक्वांडो नेशनल्स में ब्रॉन्ज मेडल हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया. 

वहीं, वुशु खिलाड़ी सना शीराज़ ने सम्मानित किए जाने पर बताया कि "वह बीते तीन साल से वुशु खेल रही हैं. दो दिन पहले पंजाब में हुए नेशनल वुशु चैपिंयनशिप में उन्होंने ब्रॉन्ज मेडल जीता है. इसके लिए, मैं अपने कोच और माता पिता की शुक्रगुज़ार हूं..." 

तबीना खुर्शीद बताती हैं कि हाल ही में उन्होंने SGFI नेशनल खेलों में हिस्सा लिया था. जहां वे मेडल स्टेज तक पहुंची थी. तबीना का कहना है कि वह अपने सेंटर और कोच का तह-ए-दिल से शुक्रिया करना चाहती हैं. जो उन्हें लगातार ट्रेन करते रहे हैं. 

इसके अलावा, खेलो इंडिया वुशू एंड ताइक्वांडो सेंटर के कोच रमीज़ अहमद ने बताया कि "आज हमारे सेंटर के अलग-अलग खेलों के कोच द्वारा अपने खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया है. इससे, हमारे खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ता है."

आपको बता दें कि इस कार्यक्रम के जरिए स्थानीय नेताओं और स्थानीय लोगों ने जिले में स्पोर्ट्स और नौजवान एथलीटों को बढ़ावा देने के लिए एक बेहतर मंच प्रदान किया गया है.  

Latest news

Powered by Tomorrow.io