Saifullah Aashiq : कश्मीर के सैफुल्लाह आशीक ने ग्रीस में लहराया तिरंगा !

International Wushu Championship : सैफुल्लाह के भारत लौटने पर शोपियां के लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया. सैफुल्लाह के परिवार, दोस्तों और स्थानीय लोगों ने उनकी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. हर कोई घाटी के इस नौजवान खिलाड़ी की मेहनत और समर्पण की तारीफ कर रहा है.

Saifullah Aashiq : कश्मीर के सैफुल्लाह आशीक ने ग्रीस में लहराया तिरंगा !
Stop

Jammu and Kashmir : जम्मू-कश्मीर में शोपियां जिले के नौजवान वुशु खिलाड़ी सैफुल्लाह आशीक ने इंटरनेशनल लेवल पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने ग्रीस में आयोजित इंटरनेशनल वुशु चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक हासिल किया है. उनकी इस कामयाबी से पूरे इलाके में खुशी की लहर दौड़ गई है.

परिवार और दोस्तों ने मनाया जश्न

सैफुल्लाह के भारत लौटने पर शोपियां के लोगों ने उनका शानदार स्वागत किया. सैफुल्लाह के परिवार, दोस्तों और स्थानीय लोगों ने उनकी इस ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाया. हर कोई घाटी के इस नौजवान खिलाड़ी की मेहनत और समर्पण की तारीफ कर रहा है.

कोच और खेल परिषद का जताया शुक्रिया 

अपनी जीत पर बोलते हुए सैफुल्लाह आशीक ने अपने कोच और खेल परिषद का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा, "मेरे मेंटर्स और समर्थकों ने मुझे आगे बढ़ने के लिए जो मार्गदर्शन और संसाधन दिए, वह मेरी कामयाबी का एक बड़ा कारण है."

उन्होंने खासतौर पर द्रोणाचार्य अवॉर्डी कुलदीप हंदू, जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुज़हत गुल और कोच रमीज़ अहमद का शुक्रिया अदा किया. साथ ही, 'खेलो इंडिया वुशु सेंटर, शोपियां' की पूरी टीम को भी इस सफलता का श्रेय दिया.

नौजवानों के लिए मिसाल बने सैफुल्लाह

सैफुल्लाह की यह कामयाबी न केवल उनकी कड़ी मेहनत और लगन को दिखाती है, बल्कि जम्मू-कश्मीर में वुशु खेल की बढ़ती लोकप्रियता को भी दिखाती है. उनकी इस सफलता ने कई नौजवान खिलाड़ियों को प्रेरित किया है कि यदि समर्पण और मेहनत से काम किया जाए तो अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्म पर भी जीत हासिल की जा सकती है.

उनकी इस ऐतिहासिक जीत पर जम्मू-कश्मीर खेल परिषद और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है और उम्मीद जताई है कि वह आने वाले सालों में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेंगे...

Latest news

Powered by Tomorrow.io