Public Protest : शोपियां के तंगनाड में गंदा पानी पीने को मजबूर जनता, प्रशासन से की अपील...
Protest Over Dirty Water : स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके कई बार अनुरोध करने के बावजूद जल शक्ति डिपार्टमेंट की ओर से इलाके में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. इलाके के लोग, बीते कई महीनों से यही स्थिति बनी हुई है.
Latest Photos


Jammu and Kashmir : शोपियां जिले के तंगनाड इलाके के लोग जल शक्ति विभाग के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. उनके मुताबिक, विभाग इलाके के लोगों को पीने का साफ पानी मुहैया कराने में विफल रहा है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि उनके कई बार अनुरोध करने के बावजूद जल शक्ति डिपार्टमेंट की ओर से इलाके में स्वच्छ पेयजल उपलब्ध नहीं कराया जा सका है. इलाके के लोग, बीते कई महीनों से यही स्थिति बनी हुई है.
स्थानीय लोगों ने कहा कि विभाग पास के नाले से पानी ला रहा है जो पूरी तरह से गंदा है. यह पानी पीने और दूसरे कामों में इस्तेमाल के लायक नहीं है.
इलाके में रहने वाले गुलाम हसन ने कहा कि हमें कई सालों से गंदा पानी मिल रहा है. जिससे हमारे गांव में कई स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं पैदा हो गई हैं. हमने पानी की समस्या को लेकर कई बार अधिकारियों से बात की है, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है.
वहीं, इलाके के लोगों ने जल शक्ति विभाग से स्वच्छ पेयजल उपलब्ध कराने का अनुरोध किया और इस मुद्दे के समाधान की भी अपील की...